कैंपस से बाहर जाने से रोका तो छात्र ने कहा- खांस कर फैला दूंगा कोरोना
जेएनयू कैंपस मे एक छात्र ने विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। जब सुरक्षाकर्मियों ने छात्र को बाहर नहीं जाने दिया तो उसने धमकी दी कि खांसकर कोरोना फैला देगा। स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के छात्र तपन कैंपस में तापसी हॉस्टल में रहते हैं।
लॉकडाउन के कारण कैंपस में आने-जाने पर रोक है। इसलिए बुधवार देर शाम को कैंपस के नार्थ गेट पर तपन को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। तपन ने कहा कि उसे कैंपस से बाहर अपने दोस्तों के पास जाना है लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने गेट खोलने से इनकार कर दिया।
उधर तपन कैंपस से बाहर जाने की जिद करता रहा और वॉर्डन का अनुमति का पत्र भी दिखाया लेकिन उसपर वार्डन के हस्ताक्षर नहीं थे। इसी बात पर बहस होती रही। इस बीच तपन को कैंपस के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे सिक्योरिटी गार्ड को उसने खांसकर कर कोरोना फैलाने की धमकी भी दी। जेएनयू की पूर्व छात्रा और आईसा पदाधिकारी सुचिता डे का कहना है तपन को एम्स में भर्ती किया गया है।