उपराज्यपाल ने दिया निर्देश, संवेदनशील जगहों पर फायर ब्रिगेड करेगी छिड़काव
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए संवेदनशील सार्वजनिक स्थलों समेत क्वारंटीन सेंटरों, अस्पतालों और कोरोना के रोगियों/संदिग्ध रोगियों के नजदीकी स्थानों को कीटाणुरहित करने के लिए फायर बिग्रेड का इस्तेमाल किया जाए। बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनके कैबिनेट सहयोगियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते वक्त उपराज्यपाल ने यह आदेश जारी किए।
बैठक में उपराज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा तैयारियों, चिकित्सा उपकरणों की खरीद, मरीजों व होम क्वारंटीन से जुड़े दिशा-निर्देशों की भी समीक्षा की। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को ठोस एवं संयुक्त कार्रवाई करने के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया है। छिड़काव का काम प्राधिकरण की निगरानी में चलेगा।
उपराज्यपाल ने कहा कि एटीएम, खाद्य वितरण केंद्रों और आवश्यक सेवाओं के वितरण स्थानों पर सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि लोग एक-दूसरे के नजदीक न जाएं। दो लोगों के बीच नियत दूरी हर कीमत पर बनाए रखी जाए। जिला प्रशासन और दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी नियमित तौर पर एटीएम, होम शेल्टर और नाइट शेल्टर समेत हर उस स्थल का नियमित दौरा करें, जहां लोगों के जुटने की संभावना रहती है।